रायपुर

ROAD ACCIDENT: डिवाइडर तोड़कर फास्ट टैग लेन की मशीन से टकराया कंटेनर

रायपुर। तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने की वजह से ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं। यह बात जानते हुए भी लोग बाज नहीं आते हैं। राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद टोल नाका में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कंटेनर बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डिवाइडर तोड़कर फास्ट-टैग लेन में घुसे कंटेनर से आरएचएस मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई । इस घटना के दौरान टोल नाका के कर्मचारी बाल-बाल बच गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।

मंदिर हसौद पुलिस थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने बताया कि शनिवार सुबह 5.30 बजे रायपुर की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक एमएच 12 एमवी 4894 के चालक ने तेज़ रफ़्तार में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टोल नाका में पहले डिवाइडर को ठोकर मारी इसके बाद फ़ास्ट-टैग लेन नंबर दस में घुस गया। इस घटना में आरएचएस मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। घटना की शिकायत लेन असिस्टेंट बनिष चंद्राकर ने मंदिर हसौद थाना में की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ धारा 279, 427 के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल ड्राइवर फरार है, लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताते चलें कि इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए रायपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसकी वजह से सड़कें पूरी तरह से खाली हैं और इन पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मालवाहक वाहनों के ड्राइवर मिल जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *