
सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो ने कार को मारी टक्कर…एक की मौत, 4 घायल
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में गुरुवार देर रात में एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि 4 युवक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। जबकि दो अन्य को राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसा राजिम थाना क्षेत्र में हुआ है।
यह भी पढ़े: Road Safety World Series: क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज के लिए आज से लीजिए फ्री में पास
जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद के वार्ड 4 निवासी राकेश चुरपाल और अनुज ठाकुर, कसाबाय निवासी डुमन सिंह नेताम, सजंय साहू और कोचवाय निवासी पोषण हलबा गुरुवार रात करीब 11 बजे राजिम से गरियाबंद कार में लौट रहे थे। अभी वे नेशनल हाईवे 130 सी पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में राकेश चुरपाल की मौत हो गई।
यह भी पढ़े: 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज
वहीं कार सवार अन्य युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी बोलेरो चालक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।