जांजगीर चांपा जिले में NH49 पर सड़क हादसा: सक्ती के पास हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत…सड़क पर तड़पता रहा युवक…हाइवा चालक फरार…पुलिस बोली- बच सकती थी जान
जांजगीर चांपा। जिले मे सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन किसी ना किसी की सड़क दुर्घटना से जान जा रही है। रविवार को भी नेशनल हाईवे 49 में हुए सड़क हादसे मे फिर एक व्यक्ति की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर तड़पता रहा, पर वहां खड़े किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की। इसके चलते युवक ने दम तोड़ दिया। हादसा सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के ग्राम तिलकेजा निवासी रामलाल कंवर पिता जयराम सिंह कंवर(37) जांजगीर चांपा जिले के डभरा के RKM पॉवर प्लांट में काम करता था । रामलाल रविवार को अपने दोस्त के यहां घूमने पोरथा आए थे। खाना खाकर शाम करीब 7:00 बजे अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर अपने घर तिलकेजा जाने के लिए निकला था। इसी दौरान नेशनल हाईवे 49 मे ऑल इन वन होटल के पास रायगढ़ की ओर से आ रही आयसर ट्रक क्रमांक CG04MS4946 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की रामलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसआई बीरबल राजवाड़े अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनाकारित ट्रक का चालक घटना के बाद से फरार हो गया है। सक्ती पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ 304(A) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
मदद करने की जगह वीडियो बनाते रहे लोग
SI बीरबल रजवाड़े ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि दुर्घटना के बाद रामलाल काफी देर तक मौके पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। अगर समय पर उसे इलाज मिलता तो जान बच सकती थी, पर लोग हादसे का वीडियो बनाने में लगे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है।