सक्ती

सक्ती मे रेलवे स्टेशन मे खड़ी मालगाड़ी से चावल बोरी पार: आरपीएफ ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार…22 बोरी चावल जब्त

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे खड़ी मालगाड़ी से चावल की बोरी चोरी करने वाले सात आरोपियों को चांपा आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों ने मिलकर बड़े ही शातिर तरीके से चावल की बोरियों को पार कर दिया। मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 12 अप्रैल को बाराद्वार रेलवे स्टेशन में चावल से भरी मालगाड़ी खड़ी थी। इस दौरान चावल से भरी मालगाड़ी पर कुछ चोरों की नजर पड़ी तो उन्होंने चोरी का मन बना लिया। चोरों ने अपने साथियों को बुलाया और सात लोगों ने एक एक कर 22 बोरी चावल पार कर दिया। इसकी भनक चांपा आरपीएफ को लगी। आरपीएफ की टीम मामले की जांच करने मौके पर पहुंची। जिसके बाद सात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आदतन बदमाश किस्म के हैं। चोरी करना इनका पेशा है। चांपा की आरपीएफ पुलिस ने इनसे 22 बोरी चावल जब्त किया है। आरपीएफ पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

रमेश गिलहरे निवासी मुक्ताराजा थाना बाराद्वार, राजकुमार महंत निवासी गांधी मोहल्ला थाना बाराद्वार, श्याम सतनामी निवासी गांधी मोहल्ला थाना बाराद्वार, त्रिलोचन भैना निवासी गांधी मोहल्ला थाना बाराद्वार, मिट्ठू लाल राठौर निवासी दुरपा थाना बाराद्वार, भुनेश्वर प्रसाद राठौर निवासी दुरपा थाना बाराद्वार, संजय कुमार बंसल निवासी नया बाराद्वार थाना बाराद्वार।

Related Articles