सक्ती

सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और एसडीएम रेना जमिल ने दिव्यांग दिवस के अवसर पर बच्चों का हौसला अफजाई किया

सक्ती। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती पहुंचकर दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को परिवार जैसा स्नेह दिया। गायत्री मंदिर के पास दृष्टिबाधित स्कूल में आयोजित किये गये विश्व दिव्यांग दिवस समारोह के समापन के बाद नेत्रहीन बच्चे विद्यालय पहुंचे। यहां आने का उनका मकसद दिव्यांग दिवस कार्यक्रम के साथ-साथ यहां जमीन आबंटन की समस्या का स्थाई निराकरण करना भी था। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्टेज पर बच्चों का हौसला बढ़ाया और अच्छे भविष्य की कामना की।

नूपुर राशि पन्ना ने पहुंचकर सबसे पहले दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती संस्था के बच्चों को सफल कार्यक्रम की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने संस्था के बच्चों से स्नेहपूर्वक सांकेतिक भाषा में बात करने का प्रयास किया। बच्चे कलेक्टर और एसडीएम रेना जमिल से बात करने को पहले से ही तैयार थे। इस अवसर पर संस्था के बच्चों ने देशभक्ति गीत भी गाया और कलेक्टर व एसडीएम से खूब देर तक बाते भी की। 

कलेक्टर ने नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों का मुंह मीठा कराया

उन्होंने इन बच्चों को इस कार्यक्रम के उपहार स्वरूप संस्था के ज़मीन आबंटन समस्या से शीघ्र निजात दिलाने का वादा किया। कलेक्टर और सक्ती एसडीएम दोनों ने बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट बाटकर जय हिन्द का नारा लगाया जिसे देख बच्चे काफ़ी प्रभावित हुए। कलेक्टर ने इस मौके पर संस्था परिसर का निरीक्षण भी किया, उन्होंने साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

Related Articles