सक्ती

सक्ती कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक: नुपुर राशि पन्ना ने कहा- सक्ती जिले को स्कूली शिक्षा में बनाएँगे सबसे बेहतर

सक्ती। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचारी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिले में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्धारित समय में विद्यालय आने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यकतानुसार नवाचारी तकनीकों का उपयोग करते हुए स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता एवं बच्चों की संख्या की जानकारी लेते हुए स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग और छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । साथ ही जिले के सभी स्कूलों में नियमित साफ-सफाई कराने तथा शिक्षकों को निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्य सुनिश्चित करे।

इस दौरान कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से भी जमीनी स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button