सक्ती

सक्ती: कस्टम मिलिंग की तैयारी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित

सक्ती। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक सत्य नारायण राठौर ने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 हेतु धान खरीदी, कस्टम मिलिंग की तैयारी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा की। नए खुलने वाले खरीदी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के साथ साथ सभी केंद्रों में 34 बिंदु अनुसार व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। खरीदी केंद्रों और संग्रहण केंद्रों के पहुंच मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिए।

किसान पंजीयन में आने वाली तकनीकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। अधिकतर धान का सीधे समिति से उठाव किया जाना है, ताकि संग्रहण केंद्रों में कम से कम भंडारण की स्थिति हो। नियुक्त नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करें।

इस वर्ष केवल नए बारदाने में फोर्टीफाइड चावल उपार्जन किया जाना है। अतः सभी मिलों में ब्लेंडिंग मशीन की अनिवार्यता है। जमा चावल में frk का FSSAI द्वारा नमूना परीक्षण किया जाएगा। चावल उपार्जन हेतु वर्तमान भंडारण क्षमता एवं निर्माणाधीन गोदामों की समीक्षा की गई। नियमानुसार राशन कार्ड जारी करने और माह अक्टूबर का वितरण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button