सक्ती

सक्ती पुलिस अधीक्षक की जिले वासियों से अपील: लैपटॉप लेकर बाइक मे घूम रहे दो ठग…दिखाई देने पर तुरंत दे सूचना

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे ठगों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने जिले मे बाइक मे घूम रहे दो ठगों को लेकर जिले वासियों को सतर्क किया है। पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि अगर आपको अपने आस पास कोई भी ऐसा संदेही लगे तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दे।

दरअसल, सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे का एक ऑडियो जिले के व्हाट्सएप ग्रुप्स मे वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस अधीक्षक जिले वासियों को ठगों से सतर्क रहने की बात कह कर रहे है। साथ ही आसपास ऐसा कोई संदेही दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के अपील की है। यह ठग केवाईसी अपडेट कराने, वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा निकालने के बहाने उनकी जानकारी लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते है।

सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने वायरल ऑडियो मे कहा कि “ग्रुप मे जुड़े सभी सदस्य ध्यान दे, नए तरीके से फ्रॉड करने वाले दो युवक बाइक मे घूम रहे है। यह दोनों युवक लैपटॉप लेकर गांव मे जाते है और वहां के लोगों को निशाना बनाते है। ये ठग केवाईसी अपडेट कराने, वृद्धा पेंशन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को चेक करने के बहाने लोगों से डिटेल्स और अकाउंट नंबर मांग रहे है, फिर उनके खाते से पैसे निकाल लेते है। आप सभी अपने आस-पास के लोगों को जागरूक कीजिए। उनको बता दीजिए की इस तरह से अगर युवक घूमते दिखाई देते है तो भीड़ इकट्ठा कर उनको रोक ले। अगर ऐसा नहीं कर पाते है तो उनके गाड़ी का नंबर नोट कर लें और तुरंत इसकी जानकारी डायल 112 या पुलिस को दे।

Related Articles