
बकरी चोर गिरोह के फरार एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने मे सारागांव पुलिस को सफलता मिली
जांजगीर चांपा:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया गेंदबाई केंवट पति द्ववास राम केवट उम्र 40 वर्ष साकिन सरवानी थाना सारागांव जिला जांजगीर चाम्पा ने दिनांक 13.11.2020 को थाना मे प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 12-13.11.2020 के दरम्यानि रात्रि प्रार्थिया के कोठे मे रखे 03 नग काला बकरा 02 नग खैरा बकरा 03 नग चितकबरा बकरा 02 नग काली बकरी 05 नग खैरी बकरी 03 चितकबरा बकरी को कोई अज्ञात चोर घर के कोठे का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया हैं, सूचना पर थाना सारगांव मे अपराध कमांक 123/2020 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया,
घटना के संबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा श्रीमती पारूल माथूर , ( भा . पु.से. ) के निर्देश पर एवं श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा ( रा.पु.से. ) व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमती पदमश्री तवंर ( रा.पु.से. ) को अवगत कराया गया,उनके कुशल मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सारागांव उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात आरोपी के पतासाजी के दौरान 5 आरोपी (1 ) – सरीफ अली उर्फ टीपू पिता असगर अली उम्र 18 साल साकिन वार्ड कंमाक 4 बम्हनीडीह (2) संजू मिरी उर्फ पैतीस पिता जाहिर मिरी उम्र 23 साल साकिन वार्ड कंमाक 3 बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा ( छग ) (3) रमजान अली उर्फ बल्ला पिता चाँद अली उम्र 4 साल साकिन धनवार पारा चिल्हाटी (4) मनीष कुमार पटेल पिता गेंदराम पटेल 20 साल साकिन वार्ड कंमाक 26 मगरपारा बिलासपुर थाना सिवील लाईन बिलासपुर (5) वाहिद खान पिता हामिद खान उम्र 32 साल साकिन मस्जिद गली चिल्हाटी थाना सरकण्डा बिलासपुर को दिनांक 03.12 . 2020 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया था,प्रकरण मे धारा 411,34 भादवि का पाये जाने से जोडी़ गई थी, मामले के 02 अन्य आरोपी घटना दिनाक से फरार थे फरार आरोपी अर्जुन सतनामी पिता भड्डू सतनामी उम्र 30 साल साकिन डिपरीपारा वार्ड कंमाक 4 बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा घटना दिनांक से फरार था, जिसे आज दिनांक 19.04.2021 को मिलने पर पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आज विधीवत् गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सारागांव उप निरी . सुरेश ध्रुव , सउनि रमेश ध्रुव , प्रधान आर . 151 रामकृष्ण आदित्य , 436 रोहित नेताम आर 583 पदमराज सिंह , आर .486 धनजय क्षत्रीय , आर . 587 ओमप्रकाश कर्ष , आर 815 अश्वनी राठौर का कार्य राहनीय रहा ।