
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले एवं स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे सारागांव पुलिस ने सफलता हासिल की
पूरा विश्व आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है किंतु शराब का अवैध धंधा करने वाले महामारी के इस दौर मे भी निहित स्वार्थ साधने के चक्कर मे आम जनता को मौत के मुंह मे धकेलने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला सारागांव से निकलकर सामने आया है
जांजगीर चांपा: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.04.2021 को थाना सारागांव अंतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सरारपारा सारागांव सोन नदी किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु नारायण कश्यप पिता बुधराम कश्यप उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 02 सरारपारा सारागांव एंव अंतराम सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय मोहर साय सूर्यवंशी उम्र 41 वर्ष साकिन सरारपारा सारागांव अपने कब्जे मे रखा है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमती पदमश्री तंवर के मार्गदर्शन पर त्वरीत कार्यवाही करते हुये हमराह स्टाफ गवाह के साथ जाकर रेड कार्यवाही किया,नारायण कश्यप एंव अंतराम सूर्यवंशी द्वारा अपने-अपने कब्जे मे रखें दो पीले रंग के 05-05 लीटर वाली जरिकेन मे 05-05 एंव 01-01 लीटर वाली पानी बॉटल मे भरी हुई महुआ शराब कुल 06-06 लीटर अवैघ महुआ शराब भरा हुआ मिला, पूछताछ में शराब बिक्री करने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया गया , जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया ।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना सारागांव मे अपराध क्रमांक 48/2021 धारा 34 ( 02 ) आबकारी एक्ट एंव अपराध क्रमांक 49/2021 धारा 34 ( 02 ) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी नारायण कश्यप पिता बुधराम कश्यप उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 02 सरारपारा सारागांव एंव अंतराम सूर्यवंशी पिता स्व . मोहर साय सूर्यवंशी उम्र 41 वर्ष साकिन सरारपारा सारागांव थाना सारागांव जिला जांजगीर – चांपा ( छ.ग. ) को दिनांक 18.04.2021 को विधीवत् गिरफतार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । साथ ही थाना सारागांव के अपराध कमाक 70/2013 धारा 294,506,323 भादवि के स्थाई वारंटी आरोपी अंतराम सूर्यवंशी पिता स्व . मोहर साय सूर्यवंशी उम्र 41 वर्ष साकिन सरारपारा सारागांव को भी उक्त प्रकरण की कार्यवाही के साथ तामिल किया गया,
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव एवं सउनि रमेश ध्रुव प्रधान आरक्षक 436 रोहित नेताम , 151 रामकृष्ण आदित्य आरक्षक 486 धनंजय क्षत्रीय , 587 ओमप्रकाश कर्ष , 583 पद्मराज सिह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।