बिलासपुर। कोरोना महामारी खतरे के बीच रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय समिति ने कालेजों के साथ स्कूल और आंगनबाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। निर्णय के बाद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अरूण दीवाकर नाथ वाजपेयी ने कहा कि सरकार ने छात्रहित में फैसला लिया है। शासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक अब परीक्षाएं आयोजित होंगी।
कुलपति प्रो.वाजपेयी ने कहा कि सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है। संकट के इस घड़ी में जीवन और मृत्यु को लेकर संवेदनशीलता जरूरी है। मुख्यमंत्री ने इसका परिचय दिया है। स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा सहित अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा अब आनलाइन संभव होगा। हालांकी इसके लिए सरकार के विस्तृत दिशा निर्देशों के आने तक इंतजार करना होगा। संभाग के 500 छात्र-छात्राओं ने एक दिन पूर्व 20 मार्च को गांधी चौक से आक्रोश रैली निकालकर जमकर हंगामा किया था।
नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच कुलपति प्रो.एडीएन वाजपेयी और संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक डा.रश्मि सिंह को कार्यपरिषद की बैठक छोड़कर छात्रों की समस्याएं सुनने बाहर आना पड़ा था।। ज्ञापन लेकर शासन को अवगत कराने आश्वासन दिया। देर रात कुलसचिव प्रो.सुधीर शर्मा ने शासन को अवगत भी करा दिया था। प्रदर्शन करने वालों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, जिद्दी यूथ क्लब से विकास सिंह, छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा एवं लोकेश नायक, रंजेश सिंह, सैम पटेल, आरती गुप्ता, दीपा माला, अंजलि, स्वाति सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थी।
सीएम ने जिलाध्यक्ष को दिया था आश्वासन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के बीच 20 मार्च को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा, प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा, अर्पित केशरवानी और सोहराब खान ने आनलइन परीक्षा आयोजित करने मांग किया था। ज्ञापन लेते हुए सीएम ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के भीतर छात्रहित में निर्णय लिया। निर्णय के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता अब जश्न मनाने की तैयारी में है।