तिरुपति बालाजी से अगवा शिवम की 15 दिनों बाद हुई सकुशल वापसी…आंध्रप्रदेश पुलिस ने पिता को सौंपा
गरियाबंद। तिरुपति बालाजी से अपहरण के बाद शिवम की सकुशल वापसी हो गई है। आंध्रप्रदेश पुलिस ने शिवम को उनके पिता को सौंप दिया है।
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: ताजमहल अब जल्द कहलाएगा राम महल
शिवम के माता-पिता और शिवम का डीएनए टेस्ट तिरुपति के एसपी ऑफिस में कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता का भी शिवम की उम्र का ही एक बेटा था। ढाई माह पहले अत्यधिक बुखार के बाद इसकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े: तीन गुना बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट का दाम: स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 की जगह 30 रुपये में मिलेगा…जानिए वजह
ऐसा माना जा रहा है कि संभवत इसी के चलते शिवम को अपने साथ रखने उसने अपहरण किया था जो अब तक पुलिस के चंगुल से बाहर है। तिरुपति पुलिस का कहना है जल्द ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े: निधन के बाद राजीव कपूर की आखिरी फिल्म इस दिन होगी रिलीज…राम तेरी गंगा मैली फिल्म से बनाई थी पहचान
जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू उसके दादा अन्य परिजन गरियाबंद पहुंचकर अपहरणकर्ता के चंगुल से 15 दिन बाद शिवम की सकुशल वापसी पर जिले के एसपी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े: इस साल 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा नीट एग्जाम