नक्सलियों का डर दिखाकर शादीशुदा महिला से बलात्कार, किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी ।

कवर्धा अंतर्गत विवाहित महिला को नक्सलियों द्वारा जान से मरवा देने की धमकी देकर बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने धारा 363, 376(2)(एन), 506 के तहत मामला दर्ज किया। घटना सावन महीना में राखी त्योहार के 6 दिन पहले की है। 32 वर्षीय महिला का ससुराल बालाघाट जिले में है। पिछले साल पति की तबियत खराब होने पर उसका सौतेला बेटा मायके, थाना तरेगांव जंगल छोड़कर चला गया था।परिचित के घर ले जाकर किया बलात्कारइस दौरान राखी त्योहार के करीब 6 दिन पहले नसीब मेरावी, महिला के गांव जाकर बोला कि उसका पति बीमार होकर अस्पताल मे भर्ती है, उसे बुला रहे हैं। महिला अपनी नाबालिग छोटी बेटी के साथ नसीब के मोटरसाइकिल से निकल गई। आरोपी मां-बेटी को ग्राम विचारपुर बकरकट्टा थाना क्षेत्र अपने परिचित के घर ले गया। जहां घरवालों को कहा कि ये देानों हमारी मेहमान है। दूसरे दिन रात में नसीब मेरावी शराब पीकर महिला के कमरे में पहुंचा। उसे अपनी पत्नी बनाने की नीयत से बलात्कार करने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि यहां नक्सली बहुत आते हैं मुंह से आवाज निकाली तो नक्सलियों से मरवा दूंगा। इस तरह से धमकी देते हुए महिला के साथ कई दिनों तक बलात्कार किया।
कई दिनों तक किया प्रताडि़त

आरोपी ने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए 6-7 दिनों तक बलात्कार किया। परेशान होकर महिला ने घटना की जानकारी घर के एक शख्स को दी। इस पर आरोपी के घर वाले गांव आकर आरोपी व महिला के गांव ले जाकर बुजुर्गों के सामने बात रखी। आरोपी, महिला को पत्नी बनाकर रखने की बात कही, लेकिन महिला ने इस रिश्ते में जुडऩे से इनकार कर दिया। वहां से भागकर अपने भाई के घर पहुंच गई। परिवारवालों की मदद से आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई