छत्तीसगढ़

Sony ने लॉन्च की Bravia X80J गूगल टीवी सीरीज…जानिए कीमत और फीचर्स

सोनी (Sony) ने भारत में अपनी नई Bravia X80J गूगल टेलिविजन सीरीज लॉन्च की है। यह नई टेलिविजन सीरीज 4K Ultra HD LED डिस्प्ले के साथ आई है। Sony Bravia X80 J सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच वाले मॉडल्स हैं। यह टीवी लाइन-अप 4K HDR पैनल, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आई है। टेलिविजन्स में सोनी की इम्प्रूव्ड X-प्रोटेक्शन PRO टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि इन्हें ज्यादा ड्यूरेबल बनाती है। 

यह भी पढ़े: भारत में 16 अप्रैल से होगी Samsung Galaxy SmartTag+ की बिक्री…ट्रैकर के रूप में काम करता है ये डिवाइस…जानिए पूरी डिटेल्स

इतनी है 65 इंच वाले मॉडल की कीमत

सोनी की यह नई सीरीज Google TV के साथ आई है, जो कि यूजर्स को अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेज के जरिए 7 लाख से ज्यादा मूवीज और टीवी एपिसोड ब्राउज करने की सहूलियत देती है। टेलिविजन में गूगल असिस्टेंट के लिए सपोर्ट दिया गया है। टेलिविजन सीरीज में दिए गए बिल्ट-इन माइक्रोफोन्स हैंड-फ्री एक्सपीरियंस देते हैं। सोनी की इस नई सीरीज का 65 इंच वाला मॉडल 9 अप्रैल 2021 से भारत में उपलब्ध हो गया है। इस मॉडल की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये है। यह टेलिविजन देश भर के सभी सोनी सेंटर्स, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध होगा। सोनी ने घोषणा की है कि जल्द ही X80J सीरीज में 43 इंच से 75 इंच वाले मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। 

यह भी पढ़े: खत्म हुई टेंशन: सिर्फ चेहरा दिखाने पर डाउनलोड होगा Aadhaar Card…जानिए सबसे आसान तरीका

सोनी की X80J सीरीज में नई और इम्प्रूव्ड X-प्रोटेक्शन PRO टेक्नोलॉजी दी गई है। नई सीरीज सुपीरियर डस्ट और ह्यूमिडिटी प्रोटेक्शन से लैस है। टेलिविजन्स में Apple Home Kit और AirPlay सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स iPads और iPhones जैसे अपने ऐपल डिवाइसेज को स्ट्रीमिंग के लिए सोनी टेलिविजन्स के इंटीग्रेट कर सकते हैं। सोनी X80 सीरीज X1 4K HDR पिक्चर प्रोसेसर से पावर्ड है। साउंड के लिए टेलिविजन में X-बैलेंस्ड स्पीकर स्पीकर दिए गए हैं। टेलिविजन में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टेलिविजन में 4 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, एक हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2 और Wi-Fi ऑप्शन दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *