थाने में पत्रकार और समाजसेवियों को अर्धनग्न करने का मामला: एसपी ने दो थाना प्रभारियों को किया निलंबित…पूर्व मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार और उसके अन्य साथियों के थाने में कपड़े उतारने (अर्धनग्न) के मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट मांगी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ हुए इस व्यवहार को बेहद निंदनीय बताया है और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी में मीडिया से जुड़े लोगों की जिस तरह की तस्वीरें सामने आई है. वह बेहद शर्मनाक है. जिस तरह के राजनैतिक दबाव की बात सामने आ रही है. उसकी उच्चस्तरीय जाँच होना चाहिए. इस पूरे मामले में दोषियों पर जो कार्रवाई की गई है, वो नाकाफ़ी है. ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. शिवराज सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ यह व्यवहार बेहद निंदनीय है.
बता दें कि सीधी जिले के कोतवाली थाने के बंदी गृह में अंडरवियर में खड़े पत्रकार और उसके अन्य साथियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. वायरल फोटो में यू-ट्यूबर पत्रकार और कुछ लोग अर्ध नग्न हालत में थाने के अंदर खड़े थे. वहीं दूसरे फोटो में बंदी गृह में अर्ध नग्न अवस्था में बैठे हुए थे.
पत्रकारों के बदन पर कपड़े के नाम पर सिर्फ अंडर गारमेंट था. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. इस मामले में एसपी ने कोतवाली टीआई मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट मांगी है. बीजेपी विधायक के खिलाफ खबर चलाने की शिकायत के बाद पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की थी.