बिलासपुर । घर से दरगाह जाने की बात कहकर निकली महिला ने इंदिरा पुल से अरपा में छलांग लगा दी। लेकिन अरपा में जिस जगह महिला कूदी वहां पानी बहुत ही कम मात्रा में थी इसलिए उसकी जान बच गई। छलांग लगाने के बाद महिला बेहोश हो गई जिसे पुलिस व वहां से गुजर रहे लाेगों की मदद से सिम्स भेजा गया। घटना मंगलवार की दोपहर सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र की है।
नादिया बेगम 25 वर्ष पत्नी वकील खान निवासी रामायण चौक चांटीडीह ने मंगलवार की दोपहर इंदिरा पुल से अरपा में छलांग लगा दी। छलांग लगाते हुए उसे वहां से निकल रहे लोगों ने देख लिया इसलिए तुरंत सहायता के लिए वह भी मौके पर पहुंच गए। अरपा में पानी नहीं था इसलिए नादिया सिर्फ बेहोश हुई और किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी। सिम्स में बयान लेने जब सरकंडा थाने की महिला पुलिस पहुंची तब तक नादिया बेगम को होश आ चुका था। नादिया ने पुलिस को बताया कि अभी रमजान चल रहा है इसलिए वह उपवास कर रही है। दरगाह जाने के लिए निकली थी कि रास्ते में पता नहीं दिमाग कैसा हुआ और वह अरपा में कूद गई।