रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सरकारी अस्पतालों में घटिया एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन की सप्लाई की गई है।
इसे भी पढ़े: Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: अब फोन में बिना सिम डाले आप किसी को भी कर सकेंगे कॉल
स्टेट लैब में पोविडोन आयोडीन एंटीसेप्टिक की जांच की गई थी, जिसमें ये सॉल्यूशन घटिया स्तर का पाया गया है।
इसे भी पढ़े: चीन का साइबर अटैक: मुंबई के साथ पूरे देश में बिजली गुल करने की थी साजिश…सीईआरटी ने किया था आगाह
मेकाहारा सहित पूरे प्रदेश के अस्पतालों में इस घटिया एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन की सप्लाई की गई है। इस एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन की खरीदी सीजीएमएससी ने की है । बता दें कि एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन का इस्तेमाल रोगाणु मारने के लिए किया जाता है।