ऑनलाइन क्लास का नतीजा: दसवीं कक्षा की आंसरशीट चेक नहीं कर पा रहे शिक्षक…कोरोनाकाल में बिगड़ गई बच्चों की हैंडराइटिंग
रायपुर। दसवीं सीजी बोर्ड की कापियों को जांचने वाले शिक्षकों को इस बार अजीबोगरीब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में दो साल बाद लिखित परीक्षा हुई, जिसमें बच्चों की राइटिंग इतनी खराब हो गई है, कि काॅपी चेक करने वाले टीचर परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उत्तर भी सही है या नहीं।
इतना ही नहीं, कई बच्चों ने प्रश्न को ही कई बार उतार दिया है तो कई बच्चों ने बड़े सवालों के बहुत छोटे-छोटे उत्तर लिखे हैं। काॅपी चेक करने वाले टीचरों की मुसीबत ये है कि पहली बार ऐसा ट्रेंड देखने को मिला है। बच्चों को सवालों के उत्तर पता भी हों, तो दो साल तक ऑनलाइन एग्जाम और जनरल प्रमोशन के चक्कर में बच्चे लिखना भूल रहे हैं। कक्षा 7वीं की परीक्षा के बाद इस बार छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी। इसका असर पड़ा है। छात्रों में लिखने की क्षमता कम हुई है, साथ ही पढ़ाई व परीक्षा का लय भी टूटा है। 10वीं-12वीं सीजी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में करीब 30 सेंटर बनाए गए हैं।
ऐसे-ऐसे मामले मिले: बार-बार प्रश्नों को ही उतार दिया
- कुछ कापियां ऐसी मिलीं, जिसमें जवाब नहीं लिखा गया था। जो प्रश्न किए गए थे, हू-ब-हू छात्र ने वैसा ही लिखा दिया।
- हिंदी के पेपर में मात्रा, भाषा की गलती भी छात्रों ने खूब की है।
- कुछ छात्रों ने जाे जवाब किसी एक प्रश्न के लिए लिखा था, वही जवाब दूसरे प्रश्नों के लिए भी लिख दिया। यानी एक ही जवाब तीन चार प्रश्नों के लिए लिखा।
- कुछ कापियां ऐसी भी मिली जिसमें सवाल कुछ और पूछा गया और जवाब कुछ और लिखा गया।
- कुछ छात्र ऐसे मिले जो आंसर के बीच-बीच में सवाल भी लिखते रहे।
- ऐसे छात्रों की संख्या ज्यादा है जिन्होंने सवालों का संक्षिप्त जवाब लिखा, यानी 100 शब्दों में जवाब लिखना था तो 30-40 शब्दों में ही लिखा।
जनरल प्रमोशन मिला था
कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से स्कूलों मे परीक्षाएं नहीं हुई। वर्ष 2020 में आठवीं और 2021 में नवमी में जनरल प्रमोशन दिया गया था। इस तरह से वर्ष 2019 में सातवीं की परीक्षा देने वाले छात्र इस बार सीधे 2022 में सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं। दसवीं में इस बार 3.80 लाख छात्र हैं।
बोर्ड के नतीजे 10 मई तक
दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड के नतीजे 10 मई तक जारी होने की संभावना है। मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है। अफसरों का कहना है कि 25 मई तक पूरी कापियों की जांच हो जाएगी। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रकिया चलेगी। संभावना है कि 10 मई से पहले रिजल्ट जारी हो जाएंगे। दसवीं और 12वीं बोर्ड में इस बार 6.73 परीक्षार्थी हैं।