
बेवजह घूमने और दुकान खोलने वाले 4 दुकानदारों पर तहसीलदार ने की चालानी कार्यवाही…
( कोरिया) लाक डाउन के नियम का पालन न करने वाले 4 दुकान दारों पर तहसीलदार ने की चालानी कार्यवाही, पटना सहित पाण्डवपारा कालरी क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों एवं निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोल कर रखने वाले व्यापारियों को समझाईष देने के साथ साथ 4 व्यापारियों से एक एक हजार का अर्थदंण्ड़ वसूल किया गया। सोमवार को तहसीलदार भीश्म पटेल एवं पुलिस टीम के द्वारा नगर पटना में घूम घूम कर कंटेनमेंट जोन का निरिक्षण किया गया साथ ही सड़कों में पैदल व बाईक से बेवजह घूमने वालों, बिना मास्क लगाए हुए लोगों को रोक कर बेवजह घरों से बाहर न निकलने और हमेशा मास्क लगाकर रखने की सलाह दी गई और दूबारा बेवजह एवं बिना मास्क के मिलने पर अर्थदंण्ड वसूल किए जाने की बात कही इसी तरह निरिक्षण के दौरान पटना में 4 व्यापारियों के द्वारा निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रखी गई थी उन्हें कोविड़ 19 नियम एवं कोरिया कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का पालन करने की समझाईश देते हुए एक एक हजार रूपए का अर्थदण्ड़ वसूल किया गया। पाण्ड़वपारा के सेन्ट्रल बैंक में भीड़ देखकर बैंक मैनेजर सहित स्टाफ को समझाया और साथ ही शोपिंग काम्पलेक्स में संचालित दुकानों की शिकायत लाॅक डाउन के दौरान कई बार मिली उन्हें भी समझाईश दी, रामनाथ चैक व कुछ दुकानदार चालाकी से अपने घरों से दुकानें संचालित कर रहे थे उन्हें भी समझाईश दी कि कुछ दिन धैर्य रखें अगर अगली बार ऐसा स्थिति रही और शासन के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो घरों में संचालित दुकानों को सील कर दी जायेगी, पटना में संचालित एसबीआई की ग्राहक सेवा केन्द्र जहां हमेशा बैंक से भी अधिक भीड़ लगी रहती है उसकी भी शिकायत मिलने पर समझाईश देकर छोड़ा गया।