जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के एक दल ने बाड़मेर के सिवाना तहसीलदार को 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सिवाणा के आरोपी तहसीलदार बाबूसिंह राजपूरोहित ने परिवादी से उसकी पैतृक खातेदारी भूमि के रास्ते संबंधी विवाद में मौका रिपोर्ट उसके पक्ष में भिजवाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया ‘‘आरोपी तहसीलदार बाबूसिंह को बुधवार को परिववादी से 10 हजार रुपये की रिश्वते लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।