रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बेहद ही हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है जहां एक मॉडल युवक ने लंदन की युवती से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती कर उससे 15 लाख रुपए ऐंठ लिए है। इसकी शिकायत मौदहापारा थाना पुलिस को की गई है। परंतु अब तक इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी है।
विदेशी युवती ने अपने वकील के माध्यम से पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है। परन्तु पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किए जाने के कारण अब महिला ने दूतावास से मदद मांगने की बात कही है। महिला का आरोप है कि मौदहापारा निवासी मॉडल समीर ने बॉलीवुड व फिल्मों में करियर बनाने की बात कही और ट्रेनिंग, ट्रेवेलिंग सहित इंस्टीट्यूट की फीस देने के नाम पर किस्तों में कुल 15 लाख रुपए की रकम ऐंठ ली।
पहले समीर अपनी गर्लफ्रेंड को आइएएस बताता था। परंतु बात खुलने पर दोनों ही फ़र्ज़ी निकले। महिला का आरोप है कि समीर ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पूरी साजिश के तहत इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने समीर का बयान दर्ज किया है। जहां समीर ने पैसा लेना कबूला है।