
नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाने व द़ुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा: मालखरौदा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी पारेश्वर नाथ भारद्वाज पिता स्व.श्री रामाधार साकिन चिखली थाना मालखरौदा ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09.01.2021 को उसकी नाबालिंग लड़की घर से कपड़ा सिलावाने जा रही हूं कहकर घर से निकली थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है।
जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 13/2021 धारा 363, 366,376,भादवि 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता एवं आरोपी की खोजबीन की जा रही थी विवेचना के दौरान अपहृता बालिका अपने पिता पारेश्वर नाथ भारद्वाज के साथ दिनांक 11.02.2021 थाने मे उपस्थित होने पर दस्तयाबी सूमार किया गया। बाद मे नाबालिग बालिका को महिला पुलिस अधिकारी, धारा 164 जाफौ, बाल कल्याण समिति से कथन कराया गया। जहां नाबालिग बालिका ने बताया कि आरोपी अजय कुमार डहरिया ग्राम तुमीडीह थाना हसौद के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर बरगढ़ उड़ीसा ले जाकर लगातार पत्नी जैसा व्यवहार करते हुए जबरन दौहिक शोषण करता रहा। आरोपी की पतासाजी की जा रही थी आज दिनांक 01.06.2021 को मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी गांव तुमीडीह थाना हसौद मे घुम रहें, कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथुर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार महादेवा (रापुसे) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री शोभराज अग्रवाल तथा निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी मालखरौदा के कुशल मार्गदर्शन मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल ग्राम तुमीडीह थाना हसौद जाकर पतासाजी किये, जहां आरोपी अजय कुमार डहरिया पिता सुरेश कुमार उम्र 19 साल साकिन तुमीडीह थाना हसौद जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 01.06.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे उनि. आर.एल.टोण्डे, आर. सेतराम पटेल, बलवंत चंद्रा, फारूख महिला आरक्षण कृष्ण कुमारी राठौर का विशेष योगदान रहा।