सक्ती

सक्ती मे स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल की मनमानी: पढ़ाई में कमजोर दर्जन भर बच्चो का स्कूल से काट दिया नाम…अंधकार में बच्चों का भविष्य

सक्ती जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य की मनमानी सामने आई है। प्राचार्य ने मनमाने ढंग से पढ़ाई में कमजोर दर्जन भर बच्चो का स्कूल से नाम काट उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया है। स्कूल से बाहर किए गए अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से है जिनके मां बाप रोजी मजदूरी कर अपने बच्चो को पढ़ा रहे है।

ऐसे में उन बच्चो के मां बाप के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गई है की आखिर अब उनके बच्चे के भविष्य का क्या होगा बच्चे के परिजन स्कूल की प्रिंसिपल पी गबेल से मिलने स्कूल भी पहुंचे मगर प्राचार्य ने सभी को चिल्लाते हुए स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया। प्राचार्य पी गबेल ने बच्चो के परिजनों को चिल्लाते हुए कहा की तुम्हारे बच्चो को स्कूल में वापस नहीं लूंगी जिससे शिकायत करना है कर लो। प्राचार्य के इस रवैए के बाद बच्चों के परिजन स्कूल से घर लौट गए मगर अब उन्हें समझ नही आ रहा की आखिर उनके बच्चो के भविष्य का अब क्या होगा।

बच्चो के भविष्य से ज्यादा स्कूल के नाम की चिंता

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कसेर पारा की प्राचार्य पी गबेल का कहना है की पढ़ाई में कमजोर बच्चो की वजह से स्वामी आत्मानंद स्कूल का रिजल्ट खराब आ रहा है स्कूल का नाम खराब हो रहा है जिसके चलते हमे अपने उच्च अधिकारियों से काफी सुनना पड़ता है यही वजह है स्कूल से कमजोर बच्चो को बाहर किया जा रहा है मगर प्राचार्य यह बात भूल गई की अगर बच्चे पढ़ाई में कमजोर है तो उसका जिम्मेदार कही न कही स्कूल के शिक्षक भी है और ऐसे में बच्चो की शिक्षा में सुधार लाने के बजाए उन्हें स्कूल से बाहर निकलना समझ से परे है।

उच्च अधिकारियों के निर्देश का कर रही पालन

मामले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय की प्राचार्य पी गबेल का कहना है की जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर थे और रेगुलर स्कूल नहीं आते थे उनका नाम काटा गया है इसके लिए उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त है।

इस पूरे मामले के संबंध मे जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती बीएल खरे से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई निर्देश हमारे द्वारा नही दिया गया है। जिन बच्चों की उपस्थिति कम है, उन्ही को निकाला जा रहा है। अगर ऐसा हुआ है तो मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles