
नाले मे मिली युवक की लाश…दुर्घटना का कारण अज्ञात…जांच मे जुटी पुलिस
जांजगीर चांपा: सक्ती थाना अंतर्गत ग्राम नावापारा रोड मे मुरारी राइस मिल के पास स्थित नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़े: ठेकेदारों की आपसी रंजिश का खामियाजा भुगत रहा सियान भवन…6 माह से ठप पड़ा हुआ है निर्माण काम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल मे सवार होकर मालखरौदा की ओर जा रहा था. युवक डभरा के पास स्थित ग्राम किरारी का बताया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त देवल उपाध्याय के रूप में की गई है. दुर्घटना का कारण अभी अज्ञात है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मृतक के मौत के कारणों का खुलासा नही हो पाया है. शव को पीएम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े: अवैध प्लाटिंग की जमीनों की धड़ल्ले से हो रही रजिस्ट्रियां…दिखावा साबित हुआ अधिकारियों का सख्त रवैया।