सक्ती: शनि मंदिर के सामने बने गार्डन में संदिग्ध हालात में मिला था युवक…लोगो ने समझा मृत, लेकिन निकला जिंदा…थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने क्या कहा पढ़िए
सक्ती। नगर में गुरुवार को थाना से करीब 150 मीटर की दूरी पर बने गार्डन में संदिग्ध हालात में एक युवक पड़ा हुआ मिला था। युवक पूरी तरह से खून से लथपथ था। वहां मौजूद लोगो ने युवक को मृत समझ लिया लेकिन उनको यह नहीं मालूम था कि वह जिंदा है।
जानकारी के अनुसार, जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओडेकेरा निवासी मोनी सहिस गुरुवार को लगभग शाम 5:00 बजे शनि मंदिर के सामने बने गार्डन में हाथ की नश कटी हालत में पहुंचा। युवक खून से पूरी तरह लथपथ पड़ा हुआ था। वहाँ मौजूद लोग युवक को देख कर डर गए। वहाँ मौजूद लोगो ने युवक को मृत समझ लिया था। आनन फानन मे उन्होंने इस घटना की सूचना डायल 112 को दी। शाम लगभग 6:30 बजे डायल 112 की टीम गार्डन पहुंची और युवक को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती लेकर गई। युवक को इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया की युवक ने खुद ही अपनी नस काटी थी और गार्डन में जाकर बैठा था। सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुंची और युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती ले गई। युवक को इलाज के बाद छोड़ दिया गया। युवक की मृत्यु नही हुई है, वह इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ है।