बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा…खेत में चले गई गाड़ी
बलौदाबाजार। जिले में सड़क हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। सभी बस में बैठकर रायपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया और बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।
बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त बस बलौदाबाजार जिले से रायपुर जा रही थी। बस अभी पलारी के कोटवा के पास पहुंची थी कि उसी दौरान सुबह करीब 9.30 सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने तेज से ब्रेक मारा। इसके बाद बस अनियंत्रित हुई और बगल की खेत में जाकर पलट गई।
हादसे में महिलाएं समेत करीब 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से सभी को पलारी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया है। कहा जा रहा है कि हादसे में 5 लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। मगर सभी खतरे से बाहर हैं। घटना के बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया था। फिलहाल मौके से बस को निकालने का काम किया जा रहा है।