सक्ती

सक्ती थाने मे पदस्थ आरक्षक पर लगा वसूली का आरोप: पीड़ित ने एसपी और एसडीओपी से की शिकायत…पैसा वापस दिलाने की मांग की

सक्ती। जिले मे पुलिस किस कदर वसूली पर उतर आई है, इसका सीधा उदाहरण सक्ती थाने मे देखने को मिल रहा है। जहां सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक किशोर साहू पर 17 हजार रुपए वसूली का आरोप लगा है। पीड़ित ने आरक्षक के खिलाफ एसडीओपी और एसपी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सक्ती एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, सक्ती के वार्ड नं 1 मे रहने वाला जयप्रकाश रात्रे रिक्शा चालक है। 2 नवंबर को जयप्रकाश अपने घर में पीने के लिए 1 पाव शराब रखा था। तभी सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक किशोर साहू सिविल ड्रेस में पहुंचा और जयप्रकाश के घर में घुस गया और घर में पीने के लिए रखे 1 पाव शराब को जब्त कर जयप्रकाश रात्रे को थाने ले आया। फिर उससे थाना प्रभारी के नाम पर रूपयो की मांग की और डेढ़ घण्टे थाने में बिठाकर रखा।

बाद में आरक्षक किशोर साहू की मांग पर पीड़ित ने 17 हजार रुपये आरक्षक को दिया। जिसके बाद जयप्रकाश रात्रे को छोड़ा गया। पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले मे आरक्षक द्वारा लिए गए 17 हजार रूपये वापस करवाने की मांग की है। साथ ही पैसा वापिस नही मिलने पर थाना के सामने आंदोलन करने की बात कही है। आरक्षक की वसूली का मामले सामने आने के बाद सक्ती एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि सक्ती थाने में वसूली का यह पहला मामला नया नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की वसूली के कई मामले आ चुके हैं। वसूलीबाज पुलिसकर्मियों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं होने और उच्चाधिकारियों के संरक्षण मिलने से वसूलीबाज पुलिसकर्मियों के हौसले बढ़ जाते हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं?

Show More

Related Articles

Back to top button