छत्तीसगढ़

आज लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5G फोन: लावा ब्लेज 5G में मिलेगा 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप…10 हजार के करीब हो सकती है कीमत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा 3 नवंबर को लावा ब्लेज 5G लॉन्च करने वाला है। पिछले महीने लावा ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट के दौरान अक्टूबर में पेश किया गया था। कंपनी ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि ये सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। ऐसे में इसकी कीमत 10 हजार के करीब होने की उम्मीद है।

फोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

मिलेगी 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज

फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कंपनी फोन में 3GB वर्चुअल रैम भी देने वाली है। इससे फोन की टोटल रैम 7GB हो जाएगी।

5,000mAh की दमदार बैटरी

लावा ब्लेज 5G में Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में प्री-इंस्टॉल्ड Android 12 OS दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

नोकिया ने लॉन्च किया G60 5G स्मार्टफोन

नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन G60 5G लॉन्च कर दिया है। नोकिया G60 5G को भारत में 29,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।