रेडमी नोट 10 सीरीज के दो और फोन ला रही कंपनी…48MP का होगा कैमरा

[ad_1]

भारत में चीन की कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 10 सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज में Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इसी सीरीज के दो और फोन Redmi Note 10S और Redmi Note 10 5G को भारत में लाने जा रही है। इनमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

इन दोनों फोन्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) से सर्टिफिकेशन मिल गया है। BIS लिस्टिंग का खुलासा करने वाले टिप्स्टर सुधांशु ने दावा किया है कि रेडमी नोट 10S और नोट 10 5जी को भारत में पोको ब्रैंडिंग के साथ लाया जाएगा। हालांकि यह पोको की किस सीरीज का हिस्सा होंगे, इस बारे में नहीं बताया गया। इन फोन्स को कंपनी ग्लोबल बाजार में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। यही वजह है कि इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में पहले से ही पता है। 

Redmi Note 10S के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी नोट 10एस में 6.43 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz होगा और इसकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। इसमें 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। 

Redmi Note 10 5G के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी नोट 10 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें भी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलेगा। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए 48MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। 

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *