बिलासपुर

हाईवा चालक की लात-घूंसों से पिटाई: नशे में चला रहा था हाईवा…अनियंत्रित होकर पलटा तो बाल-बाल बचे ग्रामीण…नाराज लोगों ने की जमकर पिटाई

बिलासपुर। जिले में तेज रफ्तार हाईवा पलट गया। इस दौरान कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने हाईवा चालक को नशे में देखा तो भड़क गए, और उसकी जमकर पिटाई कर दिए। ड्राइवर की पिटाई का VIDEO भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सीपत के नवाडीह में रविवार की शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया। इस हादसे से कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए। ट्रेलर पलटने के बाद शराब के नशे में चालक लड़खड़ाते हुए बाहर निकला। इस घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। नाराज ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी, जिससे चालक घायल हो गया है।

ग्रामीणों ने ही बनाया VIDEO

बताया जा रहा है कि, हादसे की सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोग चालक को लात-घूसों से पीट रहे थे। इस दौरान चालक के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस को पता चला कि कुछ ग्रामीणों ने इसका VIDEO भी बनाया है, जिसमें राहगीर और ग्रामीण चालक को घेर कर पिटाई कर रहे हैं। VIDEO को जब्त कर पुलिस ने डिलीट करा दिया। साथ ही उसके आधार पर हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत जानलेवा हमला करने पर केस दर्ज कर लिया।

ड्राइवर पर भी केस दर्ज

ग्रामीणों ने बताया कि शराब के नशे में चालक लापरवाही पूर्वक ट्रेलर चला रहा था। तेज रफ्तार ट्रेलर को लहराते हुए उसने पहले पोल को तोड़ दिया, जिससे कई बाइक सवार और ग्रामीण इधर-उधर भाग कर जान बचाई। इधर, पुलिस ने शराब के नशे में ट्रेलर चलाने वाले चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। उस पर धारा 279 के तहत केस किया गया है। वहीं चालक का अस्पताल में इलाज कराकर छोड़ दिया गया है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button