जगदलपुर

4 घंटे में तय होगा रायपुर-जगदलपुर का सफर: धमतरी से जगदलपुर तक बनेगी फोर लेन सड़क…केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद दीपक बैज से मिलकर दी मंजूरी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी से जगदलपुर के बीच 225 किलोमीटर तक जल्द ही अब फोरलेन सड़क बनेगी। सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इसकी मांग की है। नितिन गडकरी ने फोरलेन बनाने के लिए आश्वासन भी दिया है। बताया जा रहा है कि 1 महीने के अंदर फोरलेन बनाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी बनकर तैयार हो जाएगी। इधर जगदलपुर से धमतरी के बीच फिलहाल सड़क निर्माण की मरम्मत का कार्य चल रहा है।निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नाराजगी जताई है।

दरअसल, बस्तर सांसद दीपक बैज केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात करने दिल्ली में उनके निवास पर गए थे। मंत्री और सांसद के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बस्तर में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा चली। इस दौरान दीपक बैज ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि अभी नेशनल हाईवे 30 पर रायपुर से धमतरी तक ही फोरलेन सड़क बन रही है। इस सड़क को धमतरी से जगदलपुर तक जोड़ने की जरूरत है। धमतरी से जगदलपुर तक करीब 225 किलोमीटर की यदि फोरलेन सड़क बनेगी तो राहगीरों को काफी सहूलियत होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फौरन अफसरों को निर्देश दिया कि जगदलपुर तक फोरलेन सड़क बनानी है और 1 महीने में ही इसका डीपीआर तैयार कर लिया जाए।

संसद के प्रश्नकाल में सांसद ने उठाया था मुद्दा

दरअसल, रायपुर से जगदलपुर के बीच फोरलेन सड़क बनाने का मुद्दा पिछले कई सालों से उठाया जा रहा है। लंबे समय से लोग फोरलेन सड़क बनाने की मांग करते आ रहे थे। हाल ही में बस्तर के सांसद दीपक बैज ने भी इस मुद्दे को संसद के प्रश्नकाल में उठाया था। उन्होंने कहा था कि यदि फोरलेन बनती है तो जगदलपुर से रायपुर तक करीब 300 किलोमीटर की दूरी 4 से सवा 4 घंटे में ही तय की जा सकेगी। जिससे लोगों का समय बचेगा। अभी सड़क कई जगहों से क्षतिग्रस्त है। ऐसे में आवागमन में काफी परेशानी होती है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button