
बिना मास्क के ही चल रहा मनरेगा कार्य सरपंच कर रहा अपनी मनमानी
जैजैपुर । कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए आवश्यक तैयारी किए बगैर ही जिले में मनरेगा का काम चालू कर दिया गया है। जिले के जैजैपुर तहसील के दतौद पंचायत में बिना मास्क के ही ग्रामीणों से मजदूरी शुरू करा दी गई। मास्क के साथ मनरेगा के दूसरे नियमों की अनदेखी भी यहां की जा रही हैं ।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से निबटने के लिए देश में 13 अप्रैल से दूसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया है। इसके पहले ही दिन जिले में सरकारी निर्माण कार्य में इसकी धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। ग्राम पंचायत दतौद में शासन के निर्देश के मुताबिक मनरेगा का काम चालू किया गया है। योजना के तहत पंजीकृत किए गए । ग्रामीणों को रोजगार दिया गया है। लेकिन इस दौरान पंचायत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सबसे आवश्यक फेसमास्क उपलब्ध कराने में असफल रही। मौके पर काम कर रहे एक भी मजदूर का चेहरा ढंका हुआ नहीं था। लेकिन मौके पर हाथी धोने के लिए पानी और साबुन रखा गया था और फिजीकल डिस्टेंस भी लगभग सही थी। इस संबंध में जब ‘एस नन 24, को मौके पर मौजूद मेट ने बताया कि पंचायत ने हाथ से सिले हुए ढाई सौ मास्क तैयार किया है,लेकिन इसका वितरण नहीं किया गया है।
सरपंच को जब इस बारे में फोन से बात करने की कोशिश की तो दतौद सरपंच ने फोन नहीं उठाया
सरपंच अपनी मनमानी कर मनरेगा का कार्य चला रहा है
रोजगार सायक
मास्क लगाने के लिए इन लोगो से बोला गया है फिर भी ये लोग मास्क नहीं लगाए है