बिलासपुर

नोडल अधिकारी ने लिया जायजा, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश: जिला अस्पताल में मरीजों की जांच वाली जगह पर एसी नहीं…ऑपरेशन नहीं हो रहे…अफसरों ने जताई नाराजगी

बिलासपुर। जिला अस्पताल में जिस जगह मरीजों की जांच होती है वहां एसी नहीं लगाई गई है। जरूरत के हिसाब से यहां ऑपरेशन भी नहीं हो रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग रायपुर से निरीक्षण पर आए अधिकारियों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता को इसे सुधारने के निर्देश दिए हैं। यहां ईएनटी का ऑपरेशन काफी दिन से बंद है। साथ ही दूसरी सर्जरी भी ठीक से शुरू नहीं हो रही है। जबकि ईएनटी विभाग खुद सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता का रहा है।

यही कारण है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी दीप्ति चंद्राकर ने तत्काल व्यवस्था सुधारते हुए रिपोर्ट भेजने को कहा है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल कोविड के दौर के बाद से सामान्य तौर पर उस तरह से नहीं चल पा रहा, जिससे मरीजों को ज्यादा लाभ मिले़, इससे यहां आने वाले मरीज परेशान हैं।

हर बुधवार को सियान जतन के तहत जांच और इलाज

स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रा ने सिटी डिस्पेंसरी का जायजा लिया। वे गांधी चौक और अन्य जगह पहुंची। उन्होंने इस बुधवार से सियान जतन कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने इस पर व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। उनके मुताबिक बुजुर्ग लोगों को यहां छड़ी और उनकी जरूरत के कुछ और सामान मिलेंगे। इसके अलावा उनकी ब्लड शुगर जांच भी की जाएगी।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button