कोरिया

वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी: 2 मई से शुरू हुए 18 से 45 आयु वर्ग के कोरोना वैक्सीनेशन में 500 सदस्यों ने ही लगवाया वैक्सीन का पहला डोज

कोरिया। जिले में 9 वैक्सीनेशन साइट हैं। इसमें 4 मई तक ब्लाॅक बैकुंठपुर में निर्धारित वैक्सीनेशन साइट मानस भवन में 38 सदस्य, खड़गवां के एनआरसी भवन और पीएचसी पोंड़ीबचरा में 100, मनेन्द्रगढ़ सीएचसी में 40, सोनहत में 37, जनकपुर में 7 समेत नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र के डोमनहिल, शासकीय कन्या शाला गोदरीपारा, हायर सेकंडरी स्कूल हल्दीबाड़ी में 30 हितग्राहियों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाया है।

वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, खतरा बरकरार

बता दें कि 3 मई को 252, 4 मई को 500 लाेगाें ने टीका लगवाया। इस तरह धीमी गति से हो रहे वैक्सीनेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

एक लाख 19 हजार सदस्यों को वैक्सीन लगने में 6 महीने से भी अधिक का समय लग जाएगा।

तब तक एपीएल श्रेणी में 18 से 45 साल के सदस्यों को इंतजार करना है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *