खाद्यान वितरण में लापरवाही बरतने पर लाइसेंस निरस्त: मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर और जिला खाद्य अधिकारी से की थी शिकायत…जांच के बाद सक्ती एसडीएम ने की कार्यवाही
जांजगीर/बाराद्वार। जिले मे शासकीय राशन दुकान संचालक द्वारा खाद्यान्य सामग्री वितरण में लापरवाही बरतने के कारण एसडीएम रेना जामिल ने नया बाराद्वार के वार्ड नं 2 में संचालित चंद्रहासिनी महिला स्व सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिल जानकारी के अनुसार नया बाराद्वार स्थित वार्ड क्रमांक 2 के शासकीय राशन दुकान संचालक के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने मनमानी व अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर व खाद्य अधिकारियों से कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को जांच का निर्देश दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची और प्रतिवेदन सक्ती एसडीएम को सौंपा गया।
जांच प्रतिवेदन के आधार सक्ती एसडीएम रेना जमील ने नया बाराद्वार में संचालित चंद्रहासिनी महिला स्व सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।