
रोजगार की तलाश में अन्य राज्य गए क्षेत्र के मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है
अकलतरा। रोजगार की तलाश में अन्य राज्य गए क्षेत्र के मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है मिली बाहर से आ रहे मजदूरों को नगर के रेलवे स्टेशन परिसर में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी आंध्रप्रदेश से लौटे मजदूर सिर पर बोझा व बच्चे को साथ लेकर 25 किमी की दूरी तय करने पैदल निकल पड़े।
नगर के रेलवे स्टेशन परिसर में आजकल अहमदाबाद एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस एवं अन्य लोकल गाड़ियों के माध्यम से कमाने खाने बाहर गए राज्यों से मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा 13 से 23 अप्रैल तक लगाए गए लाकडाउन के कारण बाहर से आए मजदूरों को अपने गांव जाने के लिए आटो, बस अथवा अन्य वाहनों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके चलते उन्हें भारी भरकम सामानों को अपने सिर पर एवं छोटे-छोटे दूध मुहे बधाों को गोद में लेकर पैदल अपने गांव जाने की मजबूरी है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा बाहर से आए मजदूरों का कोरोना टेस्ट ना कर केवल थर्मल स्कैनिंग के पश्चात उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दी जा रही है। आज उत्कल एक्सप्रेस से आए मजदूरों के जत्थे की परेशानियों को देखते हुए नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल केडिया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाने की सुविधा के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई। कमल केडिया ने बताया कि रोजगार की तलाश में अन्य राज्य गए मजदूर परिवारों की वापसी हो रही है लेकिन रेलवे स्टेशन परिसर में उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है जिसके चलते उन्हें अपने सामानों को सिर में लादकर एवं छोटे बधाों को लेकर पैदल इतनी लंबी यात्रा करने की मजबूरी है। मजदूरों ने बताया कि जिस भी राज्य से वह वापस आ रहे हैं किसी भी स्थान पर उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है ऐसे में वह क्षेत्र में कोरोना के फैलाव का कारण बन सकते हैं प्रशासन को इन मजदूरों का कोरोना टेस्ट करा कर इनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।