छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाभारत

सक्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 24 घंटे के भीतर लूट का हुआ खुलासा…एक अपचारी बालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार…दो आरोपी फरार।

जांजगीर चांपा। प्रार्थी संतोष कुमार पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 50 वर्ष साकिन जॉजग थाना सक्ती ने दिनांक 12.02.2021 को थाना सक्ती मे इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 11.02.2021 को सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती से पढ़ाकर अपनी मोटर सायकिल क्रमांक सी.जी 11 सी.एफ 4118 से अपने घर जाजंग जा रहा था कि बुधवारी बाजार दीनदयाल स्टेडियम सक्ती पहुँचा ही था कि उसी समय करीबन 13:45 बजे एक मोटर साइकिल प्लेटिना क्रमांक सी.जी 11 एफ , 6502 मे 2 लोग बैठ कर आये और रास्ता रोककर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे एवं मारपीट करते हुए 01 नग ओप्पो मोबाईल एवं मोटर सायकिल का चाबी लूट लिए तभी उसी समय दो अन्य व्यक्ति और आये चारों मिलकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए प्रार्थी के मोटर साइकिल में इसे बीच में बैठाकर पलगडा़ पहाड़ ले गये और वहाँ प्रार्थी को मोटर साइकिल से उतार कर पैसे की मांग करने लगे पैसा नहीं है कहने पर प्रार्थी से मारपीट करने लगे मारपीट करते समय वे सभी आपस मे एक दूसरे को खिलेश्वर यादव गुलशन कुमार खुटे , संजय महंत , सत्येन्द्र सारथी नाम लेकर पुकार रहे थे । चारों व्यक्ति प्रार्थी के मोटर साइकिल सी.जी 11 सी.एफ 4118 कीमती 20000 रूपये एवं 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 9990 रूपये को लेकर भाग गये

प्रार्थी

प्रार्थी की रिपोर्ट थाना सकती मे पर अपराध क्रमांक 49/2021 धारा 341,394,294,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जांजगीर चांपा ( भा.पु.से ) पारूल माथुर के निर्देशानुसार अति . पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनु . अधि . ( पुलिस ) सक्ती शोभराज अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं निरी , रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक नवीन पटेल , सउनि शंकर लाल साहू , आर . 382 महेन्द्र राठौर , आर . 131 प्रेम नाराराण राठौर के प्रार्थी को साथ लेकर घटना स्थल बुधवारी बाजार दीनदयाल स्टेडियम सक्ती रवाना होकर आरोपी की पतासाजी हेतु थाना खरसिया क्षेत्र ग्राम बावहनपाली गये जहां दो लड़के अलग – अलग मोटर सायकल में खड़े थे जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे जिसे प्रार्थी द्वारा पहचना लिया गया । पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों लड़का को पकड़े । नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम गुलशन खुंटे पिता अरविंद कुमार खुंटे उम्र 23 वर्ष साकिन गिधा थाना खरसिया जिला रायगढ़ ( छ.ग. ) का होना एवं दूसरा अपचारी बालक था । दोनों के द्वारा घटना दिनांक को अपने दो अन्य साथी सत्येन्द्र सारथी एवं संजय महंत साकिन भेलभांठा थाना खरसिया , जिला रायगढ के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताये । गुलशन खुंटे पिता अरविंद कुमार खुंटे उम्र 23 वर्ष साकिन गिधा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल एवं अपचारी बालक के कब्जे लूट गये मोटर सायकल को जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा अवैध पैसा की मांग करने व मारपीट करने से प्रकरण में धारा 327 भादवि जोड़ी गई है । प्रकरण के दो फरार आरोपियों एवं मोबाईल लुट की पतासाजी की जा रही है ।

मामले में निरी . रविन्द्र अनंत , उप निरीक्षक नवीन पटेल , सउनि शंकर साहू , आर . 131 प्रेम नारायण राठौर , आर . 382 महेन्द्र राठौर की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *