निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता में सुधार और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 58 पैसे मजबूत होकर 74.35 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.76 पर खुला और कारोबार के दौरान रुपये ने 74.28 के दिन के उच्च स्तर और 74.76 के निम्न स्तर को छुआ] लेकिन अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 58 पैसे की मजबूती दर्शाता 74.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को यह 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: जानिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में क्या खाना-पीना चाहिए
इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.59 रह गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 28.35 अंक की तेजी के साथ 48,832.03 अंक पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जहां उन्होंने बृहस्पतिवार को 979.70 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
बाकी मुद्राओं का हाल
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सिर्फ दो हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया में बड़ी गिरावट आई थी। इसी अवधि में ब्राजीलियन रियल 3.99 प्रतिशत कमजोर हुई, जबकि रूसी रूबल 3.25 प्रतिशत टूटा है। इसी अवधि डॉलर के मुकाबले थाई बाट 2.33 फीसद और इंडोनेशियाई रुपिया 1.5 फीसद कमजोर हुआ। । डॉलर यूरो के मुकाबले जनवरी 2021 की शुरुआत में 1.233 पर कारोबार कर रहा था, इस समय यह 1.189 पर कारोबार कर रहा है। यानी यूरो के मुकाबले डॉलर 3.5 प्रतिशत से मजबूत हुआ है।
यह भी पढ़ें: अमेजन ‘संभव’ का विरोध ‘असंभव’ के जरिये कर रहें छह लाख विक्रेता