शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में शाला प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन: मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता पांडे और श्री घनश्याम पांडे ने विद्यार्थियों को खिलाई मिठाई…पुस्तको का किया वितरण
जांजगीर चांपा। जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती मे आज छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्राचार्या श्रीमती सरोजना लकड़ा द्वारा प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस शाला प्रवेशोत्सव मे कन्या हाई स्कूल की शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
प्रवेशोत्सव मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के संदेश वाचन के बाद मुख्य अतिथि व शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता पांडे और श्री घनश्याम पांडे द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को पुस्तक भी वितरण किया गया।
प्रवेशोत्सव मे कन्या हाईस्कूल सक्ती शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता पांडे, कांग्रेस नेता घनश्याम पांडे, पिंटू ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, विजया जायसवाल उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला प्रवेश को एक उत्सव के रूप मनाते हुए बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाने के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का प्रवेश उत्सव 16 जून से जोर-शोर से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने शाला प्रवेश उत्सव आयोजन के संबंध मे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शाला प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इसे सभी स्तर पर सफल बनाए, ताकि 6 से 14 वर्ष के शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य का प्राप्ति की जा सके।