महासमुंद

धान कटाई करने पहुंचे ग्रामीण को मिला नरकंकाल: 5 मई से बिना बताए घर से निकला था…मार्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

महासमुंद। सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सल्डीह के एक खेत में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उक्त नर कंकाल के संबंध में आसपास के गांव में पूछताछ की तो पता चला कि मृतक पास में लगे ग्राम बनडबरी शंकरटुकड़ा का रहने वाला है। उसके बेटे ने पिता की पहचान की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव के पीएम के बाद कंकाल परिजनों को सौंप दिया है। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं जानकारी मिली है कि मृतक 5 मई से बिना बताए अपने घर से निकला था। जहां शव मिला है वह गांव का आउटर है।

सांकरा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि सल्डीह में विरेन्द्र प्रधान के खेत में मिले नर कंकाल की पहचान लाभो बघेल (55 साल) के रूप में उसके बेटे वृंदावन पटेल ने की। वृंदावन पटेल ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। 5 मई को वह बिना बताए घर से निकल गए थे। सोमवार सुबह सल्डीह के ग्रामीणों ने बताया कि नर कंकाल मिला है। इसके बाद आकर देखा तो वे पिता थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मौत कब और कैसे हुई है, इसके संबंध में पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।

धान कटाई करने गए ग्रामीणों ने दी थी सूचना

थाना प्रभारी ने बताया कि जिस जगह में कंकाल मिली है, वह गांव का आउटर है, जहां कचरा फेंका जाता है। इसलिए आए दिन यहां से बदबू आती थी। पिछले कुछ दिनों से बदबू आ रही थी, लेकिन ग्रामीण मवेशी के मरने का अंदेशा होने से देखने नहीं जा रहे थे। सुबह धान काटने के लिए हार्वेस्टर मशीन लेकर ग्रामीण खेत की ओर गए तब कंकाल पर नजर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button