जांजगीर चांपा जिले में सरकारी राशन दुकान में चोरी: शासकीय उचित मूल्य दुकान से चावल और शक्कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…एक आरोपी अब भी फरार
जांजगीर चांपा। जिले में शुक्रवार को पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य दुकान से चावल और शक्कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी गिरफ्तार के डर से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा निवासी पंचराम मित्तल (47) ग्राम मल्दा के जय माता महिला स्व सहायता समुह उचित मुल्य की दुकान के संचालक है। जय माता महिला स्व सहायता समुह उचित मुल्य की दुकान का संचालन धनसाय यादव के मकान में किया जाता है। दिनांक 26.05.2022 को रात्रि लगभग 11.00 बजे पंचराम ने देखा कि गांव का राजेश यादव और एक अन्य व्यक्ति भवन से चावल की बोरी चोरी कर ले जा रहे थे, चिल्लाने पर दोनों दौडकर भाग गये। पंचराम ने तुरंत इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर हसौद थाना में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 91/2022 धारा 457, 380, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी राजेश यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी राजेश ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के घर से 3 जूट बोरी में भरा कुल 1 क्विंटल चावल, 20 किलो और 10 किलो शक्कर कुल 30 किलो को जप्त किया है।
प्रकरण के आरोपी राजेश यादव निवासी मल्दा को दिनांक 27.05.2022 को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक लखपति प्रधान, प्रधान आरक्षक परमानंद धृतलहरे, आरक्षक प्रमोद सोनंत, जयपाल कंवर, घनश्याम टंडन का सराहनीय योगदान रहा।