सक्ती। प्रार्थी राजेश कुमार जायसवाल निवासी सेंदरी थाना नगरदा के द्वारा सकती थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/04/2021 की रात्रि में उसके बड़े भाई खिलेश्वर कुंमार जायसवाल मोटर सायकिल से अपने छोटे भाई दुर्गेश जायसवाल के साथ घर वापस जाते समय करीब 10:50 बजे वह ग्राम डडा़ई बस स्टैंड मुख्य मार्ग के पास पहुंचा था । उसी समय उनके मोंटर सायकिल का पेटो़ल खत्म हो जाने पर रोड मे खड़े थे । इसी बीच तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकिल से आये और आकर उनसे पैसे की मांग करने लगे नहीं देने पर मारपीट कर खिलेश्वर जायसवाल से पर्स छिनकर पर्स में रखे 500 रूपये को लूट लेने पर खिलेश्वर जायसवाल के द्वारा अपने मोबाईल से बात करने पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोबाईल को लूट कर चाकू मारकर हत्या कर भाग गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 112/21 धारा 302 , 394 , 34 भादवि . पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक सक्ती रजत नाग के मार्गदर्शन मे निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया घटना स्थल से रक्त रंजीत जुता एवं एक मैटल का पिस्टल नुमा लाईटर जप्त किया प्रार्थी के बताये हुलिया अनुसार तीनों संदेहियो को हिरासत में लेकर कार्यपालक दण्डाधिकारी न्यायालय सक्ती के समक्ष संदेहियो की शिनाख्तगी कराई गई ।

प्रार्थी द्वारा उक्त संदेहियों की पहचान किए जाने से आरोपी (1) पुष्पेन्द्र उर्फ प्रथम नायक पिता महेन्द्र नायक साकिन आमापारा नगर निगम कालोनी रायपुर, हाल मुकाम वार्ड नंबर 4 सोसायटी चौक शक्ति, (2) यश ठारवानी पिता मनोहर ठारवानी उम्र 20 वर्ष सा किन वार्ड नं. 6 बुधवारी बाजार सक्ती (3) सलमान खान उर्फ चीनी उर्फ गोलू पिता जुम्मन खान उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं. 05 पुरेन्हापारा सक्ती थाना सक्ती जिला जाजगीर चाम्पा ( छ.ग. ) को दिनांक 14.04.2021 को तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर एक नग काले रंग का चाकू, तीन नग मृतक का मोबाईल, मृतक से लूट की रकम 500 रूपये , आरोपियो द्वारा उपयोग मे लाया गया दो नग मोबाईल, एक नग मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 11 ए.आर. 4091 हिरो पैशन प्रो जब तक किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत, उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि शंकर लाल साहू , बी.आर डहरिया, मोतीलाल सूर्यवंशी , आर . राजेन्द्र कुरें . संजीव शर्मा , अनिल श्रीवास , राजेश साहू , अश्वनी सिदार, सैनिक सेवक साहू का विशेष योगदान रहा है ।