जशपुर
TI निलंबित: FIR दर्ज ना करने व अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग करने का आरोप…IG ने की कार्यवाही
किशोरी के अपहरण के मामले में FIR दर्ज ना करना और किशोरी के पिता से ही अपहरित किशोरी की बरामदगी के लिए 10 हज़ार रुपए की माँग करना थानेदार को भारी पड़ गया। रेंज IG आर.पी साय ने थानेदार जीवन जांगडे को निलंबित कर दिया है।
मामला जशपुर ज़िले के सन्ना थाना का है, जहां के थानेदार पर आरोप है कि 26 अक्टूबर को 16 वर्षीया किशोरी के अपहरण की सूचना मिलने के बावजूद तीन महीने तक FIR नहीं की गई वहीं कार्यवाही और किशोरी की बरामदगी के लिए किशोरी के पिता से ही 10 हज़ार रुपए की माँग की गई। मामले की शिकायत जब रेंज IG आर.पी साय तक पहुँची तो शिकायत को सही पाने पर बिफरे IG आर पी साय ने आरोपी टीआई जीवन जांगडे को निलंबित कर दिया।