रायपुर। कोरोना के रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल बैठक करेंगे।
बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों से कोरोना के रोकथाम और उपायों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि प्रदेश में अब बिलासपुर और सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
जिसके चलते अस्पताल में एक बार फिर व्यवस्था गड़बड़ा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज चर्चा के दौरान अधिकारियों को अहम निर्देश दे सकते हैं।
देखें आंकड़ें
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 15 हजार 157 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 9 हजार 674 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 253 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 9738 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।