जांजगीर चांपा

वैक्सीनेशन में धांधली: निजी व्यक्तियों को अपने अस्पताल का कर्मचारी बताकर व फर्जी कर्मचारी प्रमाण पत्र जारी कर स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लगा रहा शासन को चूना

निजी हॉस्पिटल शासन और प्रशासन के साथ धोखाधड़ी कर अपात्र लोगो को अपना कर्मचारी बताकर व फर्जी कर्मचारी प्रमाण पत्र जारी कर निःशुल्क वैक्सीन लगवाने का गोरख धंधा चला रहे हैं।

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ शासन ने अंत्योदय कार्डधारी नागरिकों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाना प्रारंभ किया है। पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया।

इस दौरान प्राइवेट अस्पताल के संचालकों को भी उनके यहां काम कर रहे कर्मचारियों को निःशुल्क टीका लगवाने की छूट दी गई। ऐसे मे कुछ निजी अस्पताल पैसे लेकर अपात्र लोगो को अपना कर्मचारी बताकर कोविड वैक्सीन लगवा रहे है।

ये है पूरा मामला

सक्ती नगर के जवाहरलाल नेहरू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर मे 1 मई से 3 मई के बीच करीब 80 अपात्र व्यक्तियों ने अपने आप को फ्रंटलाइन/स्वास्थ्य वर्कर दर्शाकर वैक्सीन लगवाई है।

उक्त सभी व्यक्ति शासन के नियमानुसार वैक्सीन लगवाने के लिए अपात्र हैं। इसलिए सक्ती के दो निजी मेडिकल संस्थान स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बाराद्वार रोड सक्ती व जीवन ज्योति हॉस्पिटल ने इन व्यक्तियों को अपने संस्थान का कर्मचारी बताकर कोविड वैक्सीनेशन के लिए बकायदा एम्पलाई सर्टिफिकेट सील लगाकर एवं हस्ताक्षर कर जारी किया है।

जिसके आधार पर ही जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारियों ने उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई है।

इन निजी संस्थानों ने वैक्सीनेशन सेंटर से अपात्र व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाए जाने हेतु फर्जी कर्मचारी सर्टिफिकेट जारी किया है।

महामारी के इस दौर मे वैक्सीन की कमी के चलते प्राइवेट मेडिकल संस्थान आपदा को अवसर बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

आवश्यकता है कि 1 मई से 3 मई के बीच जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती वैक्सीनेशन सेंटर मे फर्जी हेल्थ वर्करों के प्रमाण पत्रों की जांच कराकर इन संस्थानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की। जिससे भविष्य में निजी संस्थानों द्वारा की जा रही इस धांधली व वैक्सीन की धोखाधड़ी को रोका जा सके।

निजी हॉस्पिटलों के फर्जी कर्मचारी प्रमाण पत्र जारी किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है,जल्द ही सक्ती जाकर मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी – डॉ पुष्पेन्द्र सिंह लहरे, जिला टीकाकरण अधिकारी, जांजगीर चांपा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *