
आज से जेठा मे रुकेगी सक्ती रेलवे स्टेशन की ट्रेनें: चौथी लाइन निर्माण की वजह से लिया गया फैसला…रेलवे देगी निःशुल्क बस सुविधा
हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग व सक्ती स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 10 से 22 अगस्त तक होगा।
इस दौरान सक्ती स्टेशन में ठहरने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव सक्ती स्टेशन के बदले जेठा पैसेंजर हाल्ट में दिया है। यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने सक्ती स्टेशन व जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य निशुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार व ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। पूर्व में भी रेलवे ने रायगढ़ और बिलासपुर के बीच चलने वाली कुछ लोकल व स्पेशल ट्रेन को रद्द किया है।
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
- 10 से 15 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 15 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल के बीच चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर – शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 15 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 15 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 15 अगस्त तक गोंदिया व कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर
- 10 से 15 अगस्त तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 23 अगस्त तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।