छत्तीसगढ़

चैन स्नैचिंग के आरोप में टीवी एक्टर गिरफ्तार…तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कर चुका है काम

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम कर चुके एक एक्टर पर चोरी के आरोप लगे हैं। मिराज वल्लभादास कपरी नाम के इस अभिनेता को चैन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस अभिनेता ने सट्टेबाजी में लाखों रुपए गंवाने के बाद कर्ज चुकाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। आरोप है कि यह अभिनेता ने अपने दोस्त वैभव बाबू जाधव के साथ मुंबई की गलियों में चैन स्नैचिंग करता था। मुंबई पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रांडर भेसन चौराहा के पास से मिराज और वैभव दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपी जूनागढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से लगभग 2 लाख 54 हजार का सामना मिला है। इसमें 3 सोने की चैन, 2 मोबाइल और चोरी की बाइकें भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ महिधरपुरा और उधना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज थे, जिन्हें अब सुलझा दिया गया है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो अक्सर सुनसान इलाकों में अकेली बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे। अपराध करने के लिए भी वो चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे।

कई टीवी शो में काम कर चुका है मिराज

चोरी का आरोपी मिराज एक टीवी आर्टिस्ट रह चुका है। उसने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, थपकी और मेरे अंगने में जैसे कई टीवी शो में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं। वह फिटनेस ट्रेनर के रूप में भी काम करता है। आरोपी ने बाताय कि वह और उसका दोस्त जूनागढ़ में साथ पढ़ते थे। फिलहाल वह मुंबई के अंधेरी में रह रहा था।

पेशे से बिल्डर है दूसरा आरोपी

मिराज ने बताया कि उसका दोस्त पेशे से बिल्डर है, जिसके साथ वह लूट की घटना को अंजाम देता था। ये दोनों पहले से ही चैन स्नैचिंग करते थे और हाल-फिलहाल में इन्हें क्रिकेट में सट्टा लगाने की लत भी लग गई थी। इसके चलते उन्हें लगभग 30 लाख का घाटा हुआ था। इस रकम को चुकाने के लिए उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस उन दुकानदारों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, जिनको इन लोगों ने अपनी लूट का सामान बेचा था।

तारक मेहता शो के निर्माताओं ने जारी किया बयान

तारक मेहता शो के मेकर्स ने पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया है। इसके लिए उन्होंने आधिकारिक बयान भी जारी किया है। शो के निर्माताओं ने कहा “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कथित अभिनेता का हमारे शो के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारे शो में कुल 26 एक्टर हैं और मिराज उनमें शामिल नहीं हैं। हमें नहीं पता कि मिराज ने कब हमारे साथ काम किया था और उनका रोल क्या था। समय-समय पर हम बाहर से भी छोटे किरदारों के लिए एक्टर्स की सेवाएं लेते हैं। 13 सालों से यह शो चलता आ रहा है और इस दौरान हमने कई बार ऐसे सैकड़ो आटिस्ट की सेवाएं ली हैं, जिनसे दूसरी बार मिलना नहीं हुआ। इन लोगों का नाम हमारे शो के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि मिराज खतरी का हमारे शो के साथ कोई संबंध नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *