
सक्ती: तीन किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…ग्राहक का इंतजार कर रहे थे…पुलिस ने धर दबोचा
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे पुलिस ने 3 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया की दिनांक 27/03/2023 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम परसदा से सरसिवा की ओर जाने वाली मेन रोड मे स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल के पास दो युवक अलग अलग बैग मे गांजा रखे है और ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई। जहां दो युवक अपनी पीठ पर बैग लटकाए हुए मिले। नाम पता पूछने पर दोनों ने अपना नाम सुरेंद्र रात्रे(25) साकिन धमनी और राजेश रात्रे(22) साकिन देवरघटा थाना हसौद बताया।

दोनों युवकों के बैग की तलाशी लेने पर एक बैग से दो किलो और दूसरे बैग से एक किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों से तीन किलो गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।