महासमुंद

11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा के परिवहन एवं बिक्री के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा द्वारा दिनांक 27/01/2021 दोपहर 2:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG 04 LV 3587 में दो व्यक्ति जो उड़ीसा से महासमुन्द की ओर NH353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है कि सूचना तस्दीक पर NH353 पिथौरा चौक बागबाहरा पहुंचे,उसी समय थोड़ी देर बाद उडिसा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG 04 LV 3587 आया जिसे घेराबंदी कर रोका गया जिसमें एक पुरूष एक महिला बैठे थे चालक को नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनिल निषाद पिता निर्मल निषाद उम्र 25 साल एवं पिछे बैठी महिला को नाम पता पूछने पर अपना नाम नम्रता निषाद पति सुनिल निषाद उम्र 27 साल साकिनान शंकर नगर वार्ड नं 03 न्यू शांति नगर चंगूला रेस्टोरेंट के पिछे रायपुर छत्तीसगढ़ थाना सिविल लाईन रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताये जिनके कब्जे से

  • एक भूरे रंग के बैग में 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,10,000 रूपये
  • एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा पुरानी स्तेमाली क्रमांक CG 04 LV 3587 कीमती 50,000 रूपये
  • एक काले रंग की रीयलमी कंपनी की मोबाईल कीमती 5000 रूपये
  • एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये
  • नगदी रकम 250 रूपये जुमला कीमती 1,66,250 रूपये

को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने व अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत दिनांक 27/01/2021को गिरफ्तार किया गया । मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/21 धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी,सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव , आरक्षक एकलब्य् बैंस , आरक्षक शंकर ठाकुर, आरक्षक भेठनारायण सिन्हा, आरक्षक पीयूष शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *