रायपुर

लग्जरी कार में सट्टा लिखते दो सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे…1 लैपटॉप, 2 मोबाइल सहित 1 लाख रुपए जब्त

रायपुर: पुलिस को चकमा देने के लिए सट्टा किेंग अलग—अलग तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सट्टा खिलाने वालों ने ऐसा हथकंडा अपनाया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल पुलिस ने दो सटोरियों को कार में क्रिकेट सट्टा लिखते धर दबोचा है। हैरान करने वाली बात ये है कि सटोरिए इस काम के लिए महंगी बीएमडब्ल्यू कार का इस्तेमाल कर रहे थे। ​पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल और 1 लाख रुपए नगदी जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच पर चलती BMW कार में सट्टा लिख रहे थे। युवकों के इस काम की भनक जब साइबर सेल टीम को लगी तो टीम ने कार के पास पहुंचकर राजेन्द्र नगर निवासी सौरभ सबलानी और हिमांशु खटवानी को गिरफ्तार कर लिया। वही, आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल, 1 लाख रुपए नगदी समेत 1 BMW कार बरामद की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *